लो बच गई है अब सरकार मेरे यार
विकासवादियों की हुई जीत धमाकेदार
हाँ या ना का ये दंगल था बड़ा मजेदार
खास बड़ा था सरकार के लिए दिन मंगलवार
मतान्धता के नशे में वे होकर चूर
कुर्सी पर नजर गड़ाये पजाते हुए खुर
नकली सींगों में मलकर अहंकारी सुरूर
टकराकर ऐसे लुढ़के के अब उठने से मजबूर
रिश्वत का इल्जाम लगाया धोती गीली होती देख
हर फार्मूला पैंतरा आजमाया पलट पलट पासा फेंक
अपना ही तमाशा बनाया अवसरवादिता की रोटी सेक
लटक गए मुंह सबके सामने अपनी हार होती देख
खिंसियानी बिल्ली जायेगी कहाँ खम्भा नोचने
वजह अपनी हार का सरकार पर थोपने
आते रहेंगे सोच सोच कर फ़िर से भौंकने
अमेरिका से एटमी डील को होने से रोकने
ये विरोधी हैं अपने ही लक्ष्य से भटके
बौराए अपने ही विचारधारा में अटके
ना ख़ुद बढ़ेंगे ना बढ़ने देंगे हवा में हैं लटके
बदलती अर्थव्यवस्था से कब तक रहेंगे कटके
जनता बुद्धिमान ना सही पर बुद्धू भी नहीं
एटमी डील का कखहरा भले जानते नहीं
पर इतना पता है की सरकार इतनी मुरख नहीं
गरीबी भुखमरी के आगे डील इतना बुरा नहीं
परमाणु शक्ति से उर्जा लेना सीखना होगा
मानसून आधारित कृषि को इससे सींचना होगा
कृषि क्रान्ति से गरीबी को जीतना होगा
विश्व पटल पर भारत का नाम लिखना ही होगा.
-बौबी बावरा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें