Pages

यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 8 अगस्त 2008

तुम नज़र आते हो हर लौ में

सांझ जब होती है
अँधेरा बढने के साथ साथ
विरह वेदना की कसक उठती है
तुम्हें याद मैं करती हूँ
चेहरे पर खामोशी लिए
एक दीया जलाती हूँ
फ़िर जलती लौ को निहारती हूँ
तुम्हें याद करते करते
सब कुछ भूल सी जाती हूँ
तन्हाई जाती है और पसर
हटती जलते लौ से है जब नज़र
चारों तरफ़ असंख्य लौ जाते हैं ठहर
वेदना जलती बुझती है सौ के सौ में
प्रिय तुम नजर आते हो हर लौ में

-बौबी बावरा

कोई टिप्पणी नहीं: